कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी है, लेकिन इस बीच देश में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसवालों पर हमले की घटनाएं सामने आईंं हैं. ये हमले हमारी फिक्र को बढाते हैं, क्योंकि ये हमले कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं और कानून के रक्षकों और पर हो रहे हैं. लेकिन इस सोच की वजह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर तो नहीं हो रही? इसी मुद्दे पर बात करने के लिए आजतक के कार्यक्रम दंगल में जुड़ीं हरियाणा की क्राइम एंड ट्रैफिक आईजी राजश्री सिंह. इस चर्चा के दौरान आईजी राजश्री सिंह ने पुलिस पर हमले के जिम्मेदार लोगों निपटने का तरीका बताया.