जेएनयू हिंसा का विरोध देश के कई शिक्षा संस्थानों तक फैल रहा है. आईआईएम अहमदाबाद(IIM Ahmedabad) के छात्रों ने भी जेएनयू कैंपस में किए गए हमले को लेकर अपना विरोध दर्ज किया. इस विरोध की आवाज में एक बार फिर फैज अहमद फैज की नज्म गूंज रही थी. इसके पहले आईआईटी कानपुर के छात्रों ने फैज की मशहूर नज्म- हम देखेंगे गाया था.
Protesters gathered outside IIM Ahmedabad in solidarity with JNU students who were attacked on January 5 in national capital Delhi. They shout slogans, Save students, Save democracy. At the protest, students recited poems, sang songs and held placards criticising the government. They recited the poem of Faiz, Ham Dekhenge. Watch video.