कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के लिए चुनौतियां घटने की बजाय बढ़ रही हैं. अब ऐसे मरीजों का भी पता चला है जो कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण नहीं सामने आए हैं. लेकिन अब अब बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज़ों का भी पता चल जाएगा. ये काम किया है आईआईटी के बायोरिसर्चर ने. IIT के इस फॉर्मूले को लेकर किए दावों की मानें तो अब बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज़ों को भी पहचाना जा सकेगा. मामले पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं सईद अंसारी.