रविवार को IIT एडवान्स्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए. परीक्षा के पहले तीन टॉपर पंजाब, महाराष्ट्र और दिल्ली से हैं. लेकिन परीक्षाओं और पढ़ाई लिखाई के स्तर को लेकर बड़ी बदनामी झेल रहे बिहार के लिए IIT के नतीजे बड़ी सौगात लेकर आए हैं.