पुलवामा हमले के बाद छह दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सामने आए. इमरान खान ने हमले पर अपनी दलील सामने रखीं. इमरान खान ने अपने बयान में भारत को धमकी दी लेकिन इस धमकी के पीछे उनका डर भी दिखा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बयान जारी करते हुए सफाई देनी पड़ी कि पाकिस्तान का पुलवामा हमले में कोई हाथ नहीं है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे अपने देश को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है. पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि इमरान खान देश को संबोधित करेंगे.
Pakistan prime minister Imran Khan on Tuesday broke his silence over Pakistan role in Pulwama terror which has claimed the lives of over 40 CRPF jawans in Pulwama district of Jammu and Kashmir on February 14. While addressing a press conference in Pakistan, he said that India is accusing Pakistan without any evidence. Watch this video to know what Imran Khan said during the presser.