चीन के हुबेई प्रांत में एक साथ ब्लास्ट कर 19 इमारतें गिरा दी गईं. आसमान में कई फीट ऊंचा धूल का गुबार उठा और सिर्फ 10 सेकेंड में मलबे के ढेर में तब्दील हो गईं ये बिल्डिंगें . इन्हें ढहाने में पांच टन विस्फोटक का हुआ इस्तेमाल.