दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बाद सोमवार को गुनगुनी धुप निकली और मौसम खुशगवार बना रहा, तो इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा सुबह सैर सपाटे के लिए खान मार्किट पहुंची.
प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के साथ सुबह 11 बजे के करीब खान मार्किट पहुंचीं और रेस्टोरेंट में खाने का जायका लिया. यहां आसपास खरीदारी कर रहे लोग उन्हें देखने के लिए जमा हो गए. कोई उनसे बातचीत करने लगा, तो कोई उनके संग सेल्फी लेने लगा. आमतौर पर साड़ी में नज़र आने वाली प्रियंका नीले रंग की हुड स्वेट शर्ट और जींस पहने थीं. उनके हाथ में शॉपिंग बैग भी था. वहीं सोनिया शॉल ओढ़े हुए थीं.