जेएनयू में एक बार फिर छात्र प्रदर्शन पर उतर आए हैं. यूजीसी की एडमिशन पॉलिसी के खिलाफ छात्रों ने प्रशासनिक ब्लॉक का घेराव किया है. वीसी ने छात्रों से फौरन प्रशासनिक ब्लॉक खाली करने की अपील की है. वीसी ने ट्वीट किया कि- वो छात्रों से मिलने के लिए तैयार हैं लेकिन वो एडमिन ब्लॉक खाली करें.
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) के कुछ दिशानिर्देशों के बाद यूनिवर्सिटी की दाखिला नीति में हाल में किए गए संशोधनों के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र इस बात पर अडे़ हुए हैं कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक अधिकारियों को कार्यालय में घुसने नहीं दिया जाएगा.