यूपी के एक शहर में देर शाम रिवाल्वर और पिस्टल से लैस छह से ज्यादा बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की. इतना ही नहीं बदमाशों ने रिवाल्वर व्यापारी की मां की कनपटी पर लगाई और मंदबुद्धि भांजी के साथ भी मारपीट की.
घटना को लेकर सराफा व्यापारियों में आक्रोश है. एसपी राकेश सिंह का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. बुधवार की देर शाम 8 बजे के करीब नकाबपोश असलहेधारी बदमाश सुभाष नगर निवासी सराफ राजीव महेश्वरी के घर में घुसे.