यूपी के नामी और मशहूर डॉक्टरों के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड पड़ी है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की छापेमारी आज सुबह 8 बजे से चल रही है. लखनऊ, कानपुर, मेरठ, नोएडा, मुरादाबाद, हापुड़ सहित अन्य शहरों में भी आयकर विभाग की टीम के होने की सूचना मिल रही है. यूपी में इस तरह से एक साथ डॉक्टरों पर छापेमारी का ये पहला मामला है.
Income Tax department has been raiding the famous hospitals and houses of famous doctors in Uttar Pradesh. It has been told that the income tax department began their raid around 8 in the morning. It has been reported that the team of Income tax is present in Lucknow, Muradabad, Meerut, Noida, Hapur and many other cities of Uttar Pradesh. This is the first incident of raid on doctors in UP.