देश आज 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. भारत का कोना-कोना रौशन हो गया है. लोग जश्न-ए-आजादी में शरीक हो गए. भारत के आसमान पर लहराने लगा तिरंगा. गाए जाने लगे भारत प्रेम के राष्ट्रगीत. लेकिन इस सुबह से पहले जो रात थी वो बेहद संजीदा और संवेदनशील थी.