पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर को लेकर भी एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से टल रहे पंचायत और निकाय चुनाव भी जल्द कराए जाने की तैयारी चल रही है. जम्मू कश्मीर का जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा, 'वहां के लिए अटल जी का आह्वान था- इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत. मैंने भी कहा है, जम्मू- कश्मीर की हर समस्या का समाधान गले लगाकर ही किया जा सकता है. हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.'