स्वतंत्रा दिवस के मौके पर आजतक ने श्रीनगर में जवानों के साथ आजादी के मौके पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मशहूर कवि कुमार विश्वास, रमेश मुस्कान, कविता तिवारी, कर्नल वीपी सिंह शामिल हुए. इस दौरान एक तरफ जहां जवानों ने गाया- 'ताकत वतन की हमसे है...हिम्मत वतन की हमसे है..इंसान के हम रखवाले हैं. वहीं कुमार विश्वास ने होठों पर गंगा हो...हाथों में तिरंगा हो... गाकर जवानों का दिल जीत लिया.