हमारे मुल्क में जंग-ए-आज़ादी की कई निशानियां मौजूद हैं. ऐसे ही राजधानी दिल्ली की कई इमारतें स्वतंत्रता संग्राम की गवाह हैं. लेकिन आम लोगों को उनके बारे में जानकारी ही नहीं है. अमूमन लोग सिर्फ लालकिला और इंडिया गेट को इस दिन से जोड़कर देखते हैं. इन इमारतों के बारे में जाने माने हैरिटेज वॉकर और स्टोरी-टेलर आसिफ खान देहलवी से बात की 'आज तक' के परवेज़ सागर ने. और जो जानकारी आसिफ ने दी, वो बेहद दिलचस्प होने के साथ-साथ हैरान करने वाली भी है.