चीन की चालाकी चालबाजी को भारत बाखूबी जानता है. दुश्मन को अब देसी अंदाज में जवाब दिया जाएगा. भारत अब देसी हथियारों का अगले 4 साल के भीतर निर्माण करने जा रहा है, जिसका तोड़ चीन के पास नहीं होगा. मशीनगन से लेकर मिसाइल तक भारत अब खुद बनाएगा. रक्षा क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनने जा रहा है. हिंदुस्तानी हथियारों को देखकर दुश्मन हैरान रह जाएंगे. देखिए रिपोर्ट.