भारत ने चीन में आतंकी माने जाने वाले डोल्कन ईसा को वीजा देने से इनकार कर दिया है. चीन लगातार डोल्कन ईसा को वीजा देने का विरोध कर रहा था. हालांकि भारत ने वीजा रद्द करने के पीछे गलत कैटेगरी में वीजा अप्लाई किए जाने को वजह बताया है.