भारत-चीन के बीच रिश्ते बीते 2 महीने से बिगड़ते हीं जा रहे हैं. लद्दाख में सीमा पर दोनों ओर से सैन्य गतिविधियां तेज हो गई है. चीन की धोखेबाजी ने भारत को मजबूर कर दिया है कि वो अपने पड़ोसी मुल्क से कड़ा व्यवहार करे. भारत आम तौर पर नर्म रवैया हीं अपनाता है, लेकिन चीन के इस बार एलएसी पर नापाक हरकतों ने देश को कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर कर दिया. भारत 1962 के बाद चीन से 3 बार युद्ध लड़ चुका है. 1967 में भारतीय जवानों ने चीन के सैनिकों को सबक सिखाया था, जिसे वो अभी तक भूल नहीं पाया है. चीनी दुस्साहस का हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. 1967 में नाथू ला और सेबु ला में क्यों छिड़ी थी जंग, देखें वीडियो में.