जितनी गर्मी LAC पर है, उससे ज्यादा हिंदुस्तान की सियासत दहक रही है. चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार सरकार पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगा रहे हैं. आज बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल की चिंताओं पर ही सवाल उठा दिए. जवाब में कांग्रेस ने 7 नए सवाल उछाल दिए. चीन और LAC पर बने हालात को लेकर मोदी सरकार पर राहुल गांधी के ताबड़तोड़ हमलों का जवाब आखिरकार बीजेपी को मिल ही गया. जिस तरह राहुल और उनके समर्थकों की फौज रोजाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार से LAC पर सवाल पूछते हैं उसी अंदाज में बीजेपी ने सोशल मीडिया पर चीन को लेकर उनकी चिंता को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. देखिए वीडियो.
The disengagement along the Line of Actual Control (LAC) with the Chinese troops pulling back from Galwan came after call of National Security Advisor (NSA) Ajit Doval with the Chinese foreign minister Wang Yi on Sunday. On the issue of China, Rahul Gandhi is constantly accusing the government of hiding the truth. Today the BJP raised questions on the concerns of Congress leader Rahul. Watch video.