भारत और चीन के बीच बीते डेढ़ महीने से सीमा पर तनाव है. दोनों देश के सैनिक के बीच 15-16 जून के रात को हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में देश के लिए 20 बहादुर सपूत शहीद हो गए. जिनका पार्थिव शरीर अब तिरंगे में लिपट कर अपने घर पहुंच रहे हैं. इन्हीं वीर जवानों में शामिल थे गलवान घाटी में भारतीय सैनिक दल की अगुवाई करने वाले 16 बिहार रेजीमेंट के कर्नल बी संतोष बाबू. कर्नल संतोष को आज उनके घर तेलंगाना के सूर्यापेट में पूरे सैनिक सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई. कर्नल को श्रद्धांजलि देने सड़क पर लोग उतर आए. देखें वीडियो.