दुनिया के हर देश के मिलिट्री सैटेलाइट्स इस वक्त चीन के हर एक्शन पर नज़र रखे हुए हैं. चीन का काशगर एयरबेस काराकोरम पास से 475 किलोमीटर दूर है और चीन इसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए तैयार कर चुका है. एक सोची समझी रणनीति के तहत चीन अपने एयरबेस को भारत के खिलाफ रेडी टू यूज़ बना रहा है. भारत चीन गतिरोध शुरु होने से पहले कुछ महीने पहले ही चीन ने काशगर एयर बेस के पास अंडरग्राउंड निर्माण शुरू कर दिया था. वीडियो में देखें कैसे चीनी सेना ने अपनी वायुशक्ति बढ़ाने के लिए काम करना शुरु किया है. देखें वीडियो.