पैंतरेबाज़ी कोई चीन से सीखे, लेकिन भारत के सामने अब उसकी कोई चाल चलने वाली नहीं है. जैसे ही चीन को ये अंदाज़ा होता है कि भारत अब चुप रहने वाला नहीं है, वो बातचीत पर उतर आता है. लेकिन लद्दाख सीमा पर चीन लगातार साजिशें रच रहा है. जिसको सबक सिखाने के लिए भारत ने तैयारियों तेज कर दी हैं. पूर्वी लद्दाख में मौजूद पैंगॉन्ग झील के इलाके में चीन की नई साजिश बेनकाब हुई है. इस इलाके में मौजूद फिंगर 8 से फिंगर 4 के बीच चीनी जमावड़ा बढ़ गया है. ये खुलासा कर रही हैं ये नई सैटेलाइट तस्वीरें. चीनी टेंट और चीनी सेना की गाड़ियों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है. देखें वीडियो.