चीन के खिलाफ सरहद पर मोर्चा मजबूत करने के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भारत-चीन तनाव के ग्राउंड जीरो तक जाएंगे और सीमा पर तनाव की समीक्षा करेंगे. लद्दाख के मोर्चे पर ये भागदौड़ इसलिए करनी पड़ रही है क्योंकि चीन का रवैया दिनों-दिन शत्रुतापूर्ण होता जा रहा है. साफ है कि एलएसी पर आमना-सामना की स्थिति जस की तस है और बातचीत से बात नहीं बन रही है. भारत की सख्ती काम आई है. चीन के होश ठिकाने आ गए हैं. चीन ने अब वादा किया है कि वो गलवान वाली गलती दोबारा नहीं दोहराएगा. देखें वीडियो.