भारत और चीन के बीच लगभग बीते 2 महीने से लद्दाख सीमा पर तनाव बरकरार है. दोनों देश के सेना एक दूसरे को आंख दिखा रहे हैं. 15-16 जून के दरमियान गलवान घाटी में हिंसक झड़प भी हुई. धोखेबाज चीन फिर एक बार कोरोना संकट के बीच पड़ोसी मुल्क के साथ अच्छे से रहने के बजाय सीमा पर दुश्मनी मोल ले रहा है. भारत भी चीन के नापाक हरकतों को देखते हुए दोस्ती भूल चीन को सबक सीखाने के लिए तैयार है. भारतीय सेना के युद्ध अभ्यास से चीन सहम सा गया है. भारत सीमा पर संचार तंत्र में जान फूंकने का प्लान भी बना लिया है. चीन अब चारों ओर से घिर गया है. चीन अब घेराबंदी से डरने लगा है. देखें वीडियो.