भारत और चीनी सैनिकों के बीच सोमवार देर रात गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. शहीद होने वालों में पश्चिम बंगाल के जवान राजेश ओरांग भी शामिल हैं. वो तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. पश्चिम बंगाल के वीरभूम में उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है. देखें शहीद राजेश ओरांग के घर से आजतक संवाददाता की ये रिपोर्ट.
Rajesh Orang of Birbhum district was among the 20 Indian Army personnel killed in the fierce clash on Monday night. Rajesh Orang was the breadwinner of his family. AajTak correspondent met the family of martyr Orang. Watch this report.