चीन के साथ ताजा विवाद पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में कांग्रेस समेत विपक्ष के कई दल शामिल होंगे. विपक्ष ने इसे देर से लिया गया सही फैसला बताया है. आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी. इस बैठक में देश की करीब 17 राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल होंगे. शुक्रवार शाम को होने वाली इस बैठक से पहले ही पार्टियों के हमलावर रुख सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी, एनसीपी से शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे
जेडीयू से नीतीश कुमार, टीएमसी से ममता बनर्जी और कई बड़े नेता शामिल होंगे. देखिए वीडियो.
Atleast 17 political parties have been invited for the all-party meet with Prime Minister Narendra Modi set to be held today. The focus of the meeting will be centred around the Indo-China border tensions which seem to have escalated after violent clashes at Galwan Valley of Ladakh on Monday night that claimed lives of 20 Indian Army personnel. Watch video.