चीन की दगाबाजी के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. लोग चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं. इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी खुलकर चीन के खिलाफ उतर गई. उन्होंने कहा कि अब चीनी बंद. कंगना रनौत की टीम ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में कंगना भारत-चीन तनाव बात कर रही हैं. कंगना का कहना है कि अगर कोई हमारे हाथ से हमारी उंगलियां काटने की कोशिश करे या हमारी भुजाओं से हमारी हथेली काटने की कोशिश करे तो किस तरह का कष्ट होगा आपको? वहीं कष्ट पहुंचाया है चीन ने हमें लद्दाख पर अपनी लालची नजरें गढ़ाकर. देखिए वीडियो.
Kangana Ranaut made a video demanding complete ban on Chinese goods. She said that it was the least we as Indians could do to show some respect to the martyrs in Ladakh during Indo-China clash. Citing an example of someone trying to cut our fingers, Kangana Ranaut said that China has given us pain after its attack on Ladakh. She reminded about the 20 martyred soldiers. Watch video.