हिंदुस्तान हर मोर्चे पर मुस्तैद है क्योंकि वो ये जानता है कि चीन अपनी आदत से बाज नहीं आएगा. कल ही एलएसी पर हुई मीटिंग में चीन को 5 मई से पहले की स्थिति में लौटने के बारे में दो टूक कह दिया गया. अब देखना है कि इस बार फिर जिद पर अड़ता है चीन या फिर बातों-मुलाकातों का सम्मान करेगा चीन. देखें रिपोर्ट.