निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रमुख लोबसांग सांगे ने आजतक से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद, चीन-भारत के टकराव पर दलाई लामा की चुप्पी समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर गहमागहमी जारी है और इस मसले के बीच तिब्बत का मसला भी आता है क्योंकि ऐतिहासिक रूप से भारत की सीमा तिब्बत से लगी हुई है. चीन-भारत के टकराव पर दलाई लामा चुप क्यों हैं? उन्होंने आजतक से कहा कि हम हमेशा से यह मानते रहे हैं कि लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम भारत के अंग हैं. उन्होंने अपने मौन को लेकर उठते सवालों पर कहा कि दलाई लामा पिछले 60 साल से लगातार अंतरराष्ट्रीय फोरम में चीन के खिलाफ बोलते आए हैं. चीन के तिब्बत पर कब्जा कर लेने के बाद हम भी कठिनाई में हैं. देखें Exclusive interview.
In excusive interview with Aaj Tak, President of the Tibetan government-in-exile, Lobsang Sangay, talks about various issues including India-China border conflict, Dalai Lama's silence on the issue and more. He said that if Tibet is resolved, India-China border issue will also be resolved. Listen in to him here.