पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच तनाव कम होना शुरू हो गया है. शीर्ष सूत्रों के मुताबिक चीन की सेना और वाहन गलवान घाटी पर झड़प वाली जगह से एक किलोमीटर पीछे हट गए हैं. गलवान घाटी के पास चीन के सैनिकों की संख्या में कमी देखी गई है. लेकिन कल ही खबर आई थी की दौलत बेग ओल्डी इलाके में भारतीय सेना की पैट्रोलिंग को ब्लॉक कर दिया है. वह दौलत बेग ओल्डी इलाके के पैट्रोलिंग प्वाइंट 10 से 13 के बीच अड़ंगा लगा रहा है. एक तरफ चीन बातचीत का नाटक कर रहा है तो दूसरी तरफ साजिश रच रहा है. आज इसी मुद्दे पर हमारे साथ बात की रक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने. देखें पूरे मुद्दे पर क्या बोले सुशांत सरीन.
After creating trouble along the Line of Actual Control (LAC) in Pangong Tso area and the Galwan River Valley, China has now started creating trouble for Indian patrols in the Daulat Beg Oldi area between patrolling points 10 and 13. Defence expert Sushant Sareen on AajTak talked about the India China dispute. Watch the video to know what he said.