भारत के सख्त तेवरों से लगता है चीन को समझ में आ गया कि सीनाजोरी से दाल नहीं गलने वाली. भारत ने दो टूक कह दिया है कि चीन को कदम पीछे खींचना होगा. भारत के अधिकार वाले क्षेत्र से अपने जवानों को हटाना होगा. अब खबर आ रही है कि कोर कमांडरों की बैठक में जवानों की पुरानी स्थिति में वापसी पर सहमति बन गई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ये चीन की कोई साजिश है या सच में चीन के तेवर नरम पड़ गए हैं. इस वीडियो में देखें कैसे हैं लद्दाख में ताजा हालात.