एलओसी के इस पार से बारूद उड़ा और उस पार बैठे सात पाकिस्तानी गीदड़ों के चीथड़े उड़ गए. दो भारतीय सैनिकों से साथ हैवानियत करने वाली पाकिस्तानी की गीदड़ सेना को 12 घंटे के अंदर ही माकूल जवाब मिल गया. हिंदुस्तानी सैनिकों के शव को काटने और नोचने वाले पाकिस्तानी सेना अब अपने सैनिकों के चीथड़े समेट रही है. देखिए कैसे भारत ने बदले की कार्रवाई को अंजाम दिया.......