चीन से म्यांमार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वहां शानदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कह भी दिया कि अपने ही देश में होने जैसा अनुभव हो रहा. उन्होंने आंग सान सूकी के सामने रोहिंग्या मुसलमानों का मसला भी उठाया और शांति से हल खोजने की अपील की.