चीनी ऐप्स बैन करने का फैसला एक बड़ा संकेत है चीन के लिए कि अगर एलएसी पर उसकी हिमाकत जारी रही तो भारत और सख्त कदम उठा सकता है. दरअसल आज के दौर में किसी देश को सबक सिखाने का बड़ा हथियार है, उसके आर्थिक हितों पर चोट करना. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत ने चीन के साथ कई टेंडर को रद्द कर दिए हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Mumbai's transport and infrastructure development authority has cancelled the bidding process for the design, manufacture, supply, testing and commissioning of 10 monorail rakes because both bids that it received were from Chinese manufacturers. Watch the video for more information.