मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार की अब तक की सफलता-असफलता पर सवाल-जवाब के लिए 'आजतक एडिटर्स राउंड टेबल' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि समन्वय और संवाद का सिलसिला मोदी सरकार की उपलब्धि है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक करोड़ लोगों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ा ताकि नोटबंदी से परेशान न हों. हम कॉटन की खपत बढ़ाना चाहते हैं ताकि किसानों की फायदा हो. बुनकरों-शिल्पकारों को एक डिजिटल प्लेटफार्म देने की कोशिश जारी हैं.