मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार की अब तक की सफलता-असफलता पर सवाल-जवाब के लिए 'आजतक एडिटर्स राउंड टेबल' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा की सफाई को लेकर हम टाइमलाइन पर चल रहे हैं, गंगा की सफाई पर तय समय में काम हो रहा है.
उन्होंने कहा कि गंगा की अविरलता में 7 साल लगेंगे, जबकि निर्मलता अगले साल अक्टूबर तक हो जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में गंगा मुद्दा नहीं थी. गंगा मुद्दा तब बनी जब वाराणसी पहुंचकर मोदी जी ने कहा कि मुझे गंगा मां ने बुलाया है.