इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के सत्र 'Make India-America Great Again: Why Trump Will Be Good For The World’ में यूएस में ट्रंप समर्थक और रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन के संस्थापक शलभ कुमार ने प्रमुख्ता से अपनी बात रखी. शलभ कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि क्यों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनियां के लिए बेहतर साबित होंगे.