इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के एक अहम सत्र में 'सेपियन्स्ः अ ब्रिफ हिस्ट्री ऑफ ह्यूमन काइन्ड' के लेखक युवाल नोआ हरारी ने शिरकत की. हरारी ने अपने भाषण के दौरान वैश्वीकरण और इतिहास पर बात की. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दुनिया में दो प्रकार के भगवान हैं. एक वो जिनके बारे में हम कुछ भी नहीं जानते और दूसरे वो जिनके बारे में हमें सब कुछ पता है.