दलित कार्यकर्ता और गायक बंत सिंह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2019 में कहा कि मैंने दलितों की आवाज उठाने के लिए गीत गाता हूं. इंसान को कभी किसी से पैसा नहीं लेना चाहिए. हमारी आवाज उठाने से बदलाव हुआ है लेकिन जब भी कुछ होने लगता है तो चुनाव आ जाता है. जब चुनाव आता है तो शराब बंटती है. बंत सिंह ने इस दौरान कई तरह के गाने अपने कई गाने भी गाए. बंत सिंह 40 साल से पंजाब और देश भर के देहात में गा-गाकर दलितों, वंचितों के हक की बात करते हैं. पंजाब के देहात में खेतिहरों और मजदूरों के नेता.