इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2019 के दूसरे दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कॉन्क्लेव में बातचीत के दौरान विपक्ष के एक्सिस बैंक को फायदा पहुंचाने के आरोपों को लेकर एक सवाल के जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा कि एक्सिस बैंक में सरकार के अकाउंट मार्च 2015 में ट्रांसफर हुए जबकि मेरी अमृता से शादी 2005 के नवंबर में शादी हुई. उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं, जो मुझे पर आरोप लगा रहे हैं, या तो आरोप सिद्ध करें, मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा या आरोप सिद्ध नहीं कर पाए तो वो राजनीति से सन्यास ले लें, ये मेरा ओपन चैलेंज है. वीडियो देखें.