मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में युवाओं में बढ़ते स्ट्रेस और डिप्रेशन पर एक महत्वपूर्ण सेशन किया गया. आजतक की कंसल्टिंग एडिटर शोमा चौधरी ने सेशन शुरू होने से पहले डिप्रेशन की वजह से होने वाली खुदकुशी के कुछ आंकड़े सामने रखे. उन्होंने बताया कि हर घंटे करीब 8 बच्चे डिप्रेशन की वुजह से खुदकुशी करते हैं. करीब 8 हजार 400 बच्चे स्ट्रेस की वजह से हर साल अपनी जान गंवाते हैं. उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म के जरिए टीनएजर्स में डिप्रेशन की कहानी को भी बयां किया.