नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में बड़ा सवाल उठाते हुए कहा है कि ऑटो कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं, फिर भी उनकी बिक्री गिर रही है. ऐसा क्यों हो रहा है? यह ऑटो कंपनियों को ही सोचना होगा. उन्होंने कहा कि ऑटो सेल्स में गिरावट की कई वजह हो सकती है. इसका जवाब ऑटो कंपनियों को देना होगा कि मुनाफा बढ़ रहा है, फिर भी बिक्री क्यों घट रही हैं. इंडिया टुडे और आजतक के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के एक सवाल पर राजीव कुमार ने कहा, किसी भी ऐसे इंडस्ट्री को जो इतनी पुरानी हो और इतने साल से मुनाफे में हो, इसमें सक्षम होना चाहिए कि बिक्री में गिरावट रोकने के उपाय कर सकें.