इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई का आज दूसरा और आखिरी दिन है. कार्यक्रम में शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और पार्टी के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने शिरकत की और हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. आदित्य ठाकरे ने कहा कि चुनाव के लिए हम तैयार हैं. हमारा गठबंधन मजबूत है. हमें लोकसभा में 41-42 सीट मिलीं. जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान तमाम लोगों से मुलाकात हुई.