इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मुंबई एडिशन में बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वर्तमान सरकार सबसे प्रोग्रेसिव सरकार है. अर्थव्यव्यस्था के संकट में होने की बात पर उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं ग्लोबल इकोनॉमी, डिमांड और सप्लाई, सर प्लस प्रोडक्शन, या बिजनेस साइकल की वजह से आतीं हैं. हर देश में उतार और चढ़ाव आते रहते हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने यह स्वीकार किया कि रियल एस्टेट बहुत सुस्त चल रहा है. उन्होंने मुंबई में रियल एस्टेट के संकट में होने का उदाहरण भी दिया. सुनिए नितिन गडकरी ने क्या कहा?