इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में इकोनॉमी राउंडटेबल सेशन के दौरान आर्थिक सुस्ती के मुद्दे पर चर्चा की गई. इस दौरान अंबुजा नियोतिया ग्रुप के चेयरमैन हर्षवर्धन नियोतिया, SMIFS कैपिटल मार्केट के चेयरमैन उत्सव पारिख, क्रिसिल के चीफ इकोनॉमिस्ट डीके जोशी, स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक अश्विनी महाजन, लक्ष्मी टी की एमडी रुद्रा चटर्जी, इकोनॉमिस्ट पीएन विजय, इकोनॉमिस्ट और प्रोफेसर अभिरुप सरकार शामिल हुए.