इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में सेडिशन सेशन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पॉल, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अशोक कुमार गांगुली, बंगाल बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी सायंतन बसु और मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट रत्नाबोली रॉय शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी नेता और फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुई झड़प के दौरान वह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ फ्रेशर्स पार्टी में गई थी. लेकिन वहां टीएमसी स्टूडेंट्स मौजूद थे, जिन्होंने उनके साथ बदतमीजी की और उनकी साड़ी फाड़ी थी. देखिए वीडियो.