चुनाव और वर्ल्ड कप के सीजन में इंडिया टुडे ग्रुप एक ऐसा ऐप लेकर आया है, जिसमें नेताम खेलेंगे. So Sorry Gully Cricket उस शानदार आर्टवर्क से सजा है जिससे हर भारतीय को अपना जुड़ाव महसूस होगा. इस गेम के डिज़ाइन पर काम करने वाले अलोक केजरीवाल ने बताया कि इस ऐप को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है. देखिए ये खास रिपोर्ट.