इंडियन रीडरशिप सर्वे (IRS) 2017 में इंडिया टुडे (अंग्रेजी) देश में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पत्रिका बन गई है. इसकी प्रसारण संख्या 80 लाख हैं. इस सर्वे की रिपोर्ट गुरुवार दोपहर को ही सामने आई है. इसमें इंडिया टुडे सभी भाषाओं में और सभी श्रेणी की पत्रिकाओं में सबसे ज्यादा रीडरशिप वाली पत्रिका है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी इंडिया टुडे ग्रुप की हिंदी पत्रिका- इंडिया टुडे है, जिसकी प्रसार संख्या 71 लाख है. बिजनेस मैगजीन में पहले नंबर पर भी इसी ग्रुप की बिजनेस पत्रिका- बिजनेस टुडे है.