बेंगलुरु टेस्ट के पहले दो दिनों तक ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह मैच में हावी रहा लेकिन तीसरे दिन भारत अच्छी स्थिति में आ गया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट पर 213 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर 126 रन की बढ़त हासिल कर ली है. यहां से भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा से ज्यादा रनों का लक्ष्य देने की चुनौती होगी.
मैच के चौथे और पांचवें दिन पिच खराब होना शुरु हो जाएगी. ऐसे में भारत अगर 300 रन से ऊपर की बढ़त हासिल कर ले और भारतीय स्पिनर अच्छी गेंदबादी करें तो टीम इंडिया मैच जीत सकती है.