पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश जीते जी जंजाल बनी हुई है तो मरने के बाद भी सुकून से विदा नहीं होने दे रही. पौड़ी गढ़वाल में एक पहाड़ी नदी के किनारे चिता को जलाया जा रहा था. नदी एकदम सूखी थी. लेकिन अचानक सैलाब आया और चिता को बहा ले गया. अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोगों ने भागकर जान बचाई. देखें आज के सभी बड़े और जरूरी अपडेट्स खबरें सुपरफास्ट में.