रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से पीटकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है. इतना ही नहीं यह टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में लगातार आठवीं जीत है. इस फॉर्मेट में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आठ मैच खेले जा चुके हैं और सभी में भारतीय टीम को जीत मिली है.